मुझे बड़ा नहीं होना मुझे बड़ा नहीं होना
बड़ा होने पर अगर मुझे है खोना
मेरा चंचल मधुर नटखट बचपना
मेरे माँ-पापा का मेरी परवाह करना
पा के पीटने पर माँ का आंसू भर रोना
मेरे गन्दा रहने पर पा का दुखी होना
तो
मुझे बड़ा नहीं होना मुझे बड़ा नहीं होना
बड़ा होने पर अगर मुझे है सहना
माँ पापा का मुझे नज़रंदाज़ करना
उनका मुझे िजम्मेदार इंसान समझना
मेरे गलती करने पर भी उनका मुह मोड़ना
मुझे ना पीटना और डाटने पर दुखी होना
तो
मुझे बड़ा नहीं होना मुझे बड़ा नहीं होना
बड़ा होने पर अगर मुझे है झेलना
4 िदन बाद अकेलेपन में उनको फ़ोन करना
िफ़र उनका २ िमनट बाद फ़ोन का रखना
गुस्से में उनको कभी फ़ोन ना करने का प्रन करना
4 िदन बाद िफ़र दुबारा उनको फ़ोन करना
तो
मुझे बड़ा नहीं होना मुझे बड़ा नहीं होना
Saturday, October 17, 2009
Subscribe to:
Comments (Atom)
